scorecardresearch
 

बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन से 10 सवाल...

बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम जैसे ही फिक्सिंग कांड से जुड़ा है, तब से उनके मुंह पर ताला सा लग गया है.

Advertisement
X
एन श्रीनिवासन
एन श्रीनिवासन

बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम जैसे ही फिक्सिंग कांड से जुड़ा है, तब से उनके मुंह पर ताला सा लग गया है. श्रीनिवासन ने फिक्सिंग कांड पर बोला था कि 'दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा' लेकिन दामाद का नाम आते ही उनके होश फाख्ता हो गए. हर कोई श्रीनिवासन से इन सवालों का जवाब चाहता है.

Advertisement

1. मयप्पन का नाम आने के बाद भी क्यों खामोश हैं बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन?
2. क्या बीसीसीआई के चीफ भी हैं बेटिंग में शामिल?
3. क्या बीसीसीआई चीफ को मयप्पन और विंदू के रिश्तों की नहीं थी जानकारी?
4. क्या क्रिकेट का कलंक बनता जा रहा है आईपीएल?
5. क्यों सोई है बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट?
6. आईपीएल-5 में फिक्सिंग के बाद भी क्यों नहीं जागी बीसीसीआई?
7. क्रिकेट के माथे पर लग रहे कलंक की जिम्मेदारी कौन लेगा?
8. श्रीसंत का मामला सामने आने के बाद बोर्ड ने पहले क्यों की लीपापोती की कोशिश?
9. करोड़ों लोगों के भरोसे क्यों खिलवाड़ कर रहा है बोर्ड?
10. फिक्सिंग मामले में खुलासे के बाद श्रीनिवासन को पद पर बने रहने का कितना हक?

Advertisement
Advertisement