चीन के यान बिंगताओ ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत के पंकज आडवाणी को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है. अब तक फॉर्म में चल रहे 12 बार के विश्व खिताबधारी आडवाणी लय बरकरार नहीं रख सके और आज 14 साल के चीनी खिलाड़ी ने उन्हें 6-4 से हरा दिया.
आडवाणी ने पहली फ्रेम 38-63 से और अगली 47-75 से गंवाई. अगली तीन फ्रेम में 107-0, 68-10 और 60-16 से जीत दर्ज करके उन्होंने 3-2 से बढत बनाई. उसके बाद हालांकि उनकी एकाग्रता टूट गई और छठी फ्रेम में 4-83 से हार गए. आडवाणी ने सातवीं फ्रेम 89-24 से जीती लेकिन अगली तीन फ्रेम 40-67, 26-71 और 40-59 से हार गए.
हार के बाद आडवाणी ने कहा, ‘मैच में व्यवधान हो रहा था जिससे मैं एकाग्रता नहीं बना सका. मैं अच्छा खेल भी नहीं पाया लेकिन बिंग ताओ ने भी बहुत अच्छा नहीं खेला. उसने मौकों को भुनाया जो मैं नहीं कर सका.’
Disappointed to lose in the quarters of the IBSF World Snooker C'ship. On the bright side, been a fantastic year:) Time to take a break...
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) November 28, 2014
जीत के बाद बिंगताओ ने हालांकि मीडिया से बात नहीं की. उन्हें सेमीफाइनल में क्रित्सानुत लर्टसत्याथोर्न से खेलना है. चीन के ही झाओ शिनतोंग
ने एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रिडले को मात दी. पाकिस्तान के मोहम्मद सज्जाद ने मनन चंद्रा को और थाईलैंड के क्रित्सानुत ने ईरान के
आमिर सरखोश को हराया. सज्जाद अब शिनतोंग से खेलेंगे. महिला वर्ग में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जब चित्रा मागिमेइराज को बेल्जियम
की वेंडी जांस ने हरा दिया.
(भाषा से इनपुट)