स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम मुकाबले में अमेरिका के क्वालिफायर सेबेस्टियन कोर्डा पर 6-1, 6-1, 6-2 की जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वह इस तरह रोलां गैरो पर 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.
अब क्वार्टर फाइनल में 34 साल के नडाल का सामना इटली के जानिक सिनर से होगा. रोलां गैरो पर नडाल की यह रिकॉर्ड 97वीं जीत है. यहां अब तक उन्होंने दो ही मुकाबले गंवाए हैं.
Never in doubt.@RafaelNadal into his 14th #RolandGarros quarter-final 6-1 6-1 6-2 over Korda. pic.twitter.com/AQxRmRYH7f
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 4, 2020
13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे.
97-2 at #RolandGarros is remarkable.
— ATP Tour (@atptour) October 4, 2020
So is this...
It's the eighth time @RafaelNadal has reached the quarters without dropping a set at this event.
🇪🇸 V-A-M-O-S 🇪🇸 pic.twitter.com/O9MHdBv50L
वहीं. महिलाओं के वर्ग में उलटफेर का दौर जारी रहा जिमसें इटली की क्वालिफायर मार्टिना ट्रेविसान ने पांचवीं वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स को 6-4 6-4 से हरा दिया. अब वह क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वियातेक के सामने होंगी, जिन्होंने शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को हराकर बड़ा उलटफेर किया.
19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने जीत के बाद युवा खिलाड़ी कोर्डा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वास्तव में सेबेस्टियन का भविष्य काफी उज्ज्वल है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और अभी 20 साल के ही हैं.'