ईडन गार्डन पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 अक्तूबर हो होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे के लिए 18 हजार टिकटें बेचने के लिए रखी गई हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सदस्यों के बीच शुरू हुए दो दिन के टिकट वितरण के बाद 15 अक्टूबर से टिकटों की काउंटर पर बिक्री शुरू होगी.
यह मोहम्मडन स्पोर्टिंग टेंट में 18 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. कैब के अधिकारी ने कहा, ‘पहले हम आठ से नौ हजार टिकट काउंटर पर बेचते थे लेकिन इस बार हमने उपलब्ध टिकटों की संख्या को लगभग दोगुना कर दिया है.’
ईडन की आधिकारिक क्षमता 67 हजार दर्शकों की है. कैब ने टिकटों की कीमत 500 से 2000 रुपये के बीच रखी है.