scorecardresearch
 

कोलकता वनडे के लिए 18 हजार टिकटें बेचेगा कैब

ईडन गार्डन पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 अक्तूबर हो होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे के लिए 18 हजार टिकटें बेचने के लिए रखी गई हैं.

Advertisement
X
ईडन गार्डन
ईडन गार्डन

ईडन गार्डन पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 अक्तूबर हो होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे के लिए 18 हजार टिकटें बेचने के लिए रखी गई हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सदस्यों के बीच शुरू हुए दो दिन के टिकट वितरण के बाद 15 अक्टूबर से टिकटों की काउंटर पर बिक्री शुरू होगी.

Advertisement

यह मोहम्मडन स्पोर्टिंग टेंट में 18 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. कैब के अधिकारी ने कहा, ‘पहले हम आठ से नौ हजार टिकट काउंटर पर बेचते थे लेकिन इस बार हमने उपलब्ध टिकटों की संख्या को लगभग दोगुना कर दिया है.’

ईडन की आधिकारिक क्षमता 67 हजार दर्शकों की है. कैब ने टिकटों की कीमत 500 से 2000 रुपये के बीच रखी है.

Advertisement
Advertisement