scorecardresearch
 

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

तेज गेंदबाज माइकल स्टार्क के पांच विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

तेज गेंदबाज माइकल स्टार्क के पांच विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक समय उसने 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद उमर अकमल (52) और असद शफीक (56) ने अपनी टीम को सम्मानजनक योग देने का प्रयास किया लेकिन 42 रन देकर पांच विकेट लेने वाले स्टार्क के आगे उनके मंसूबे सफल नहीं हो सके.

जेम्स पैटिंसन ने भी तीन विकेट लिए. इस तरह पाकिस्तान की टीम 45.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 198 रन ही बना सकी.

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान माइकल क्लार्क के 66 और जॉर्ज बेले के नाबाद 57 रनों की बदौलत 10 गेंद और चार विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. तीन मैचों की इस श्रंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को अबू धाबी में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement