इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहिद अफरीदी छक्के जड़ने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. अपने जबर्दस्त शॉट्स के लिए मशहूर अफरीदी 400 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने शनिवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सेंट विन्सेंट में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. अफरीदी ने अपनी 46 रनों की पारी में दो छक्के लगाए. इनमें से सुनील नारायण की गेंद पर लगाया गया पारी का दूसरा छक्का उनके करियर का 400वां छक्का था.
उन्होंने टेस्ट मैचों में 34, वनडे मैचों में 314 और टी-20 में 34 छक्के लगाएं हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में अफरीदी के बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नंबर आता है जिनके नाम पर 353 छक्के दर्ज हैं. इन दोनों के अलावा केवल श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (352 छक्के) ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से अधिक छक्के जड़े हैं.
इस सूची में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (277 छक्के) चौथे और भारत के सचिन तेंदुलकर (264 छक्के) पांचवें स्थान पर हैं.