रिली रोसो ने अपने पदार्पण मैच में ही 78 रन की तूफानी पारी खेली और क्विंटन डिकॉक (46) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की रिकार्ड साझेदारी की, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से करारी शिकस्त दी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 144 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से शेन वाटसन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि जेम्स फाकनर ने नाबाद 41 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज काइल अबोट ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया.
पहले ओवर में ही रीजा हेंड्रिक्स का विकेट गंवाने के बाद रोसो और डिकॉक ने आसानी से रन बटोरे. इससे दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. रोसो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपने पदार्पण मैच में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 61 रन बनाए थे. बायें हाथ के बल्लेबाज रोसो ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और अपनी 50 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये.
डग बोलिंजर ने पारी की तीसरी गेंद पर हेंड्रिक्स (शून्य) को विकेट के पीछे कैच करवा दिया था जिसके बाद रोसो क्रीज पर उतरे. दूसरे सलामी बल्लेबाज डिकाक ने शुरू में रोसो की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. लेकिन बाद में उन्होंने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए. पाकिस्तान के हाथों अबुधाबी में इस सप्ताह के शुरू में दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच (14) और कैमरून वाइट (24) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान केवल छह चौके और चार छक्के लगे. दक्षिण अफ्रीका ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आखिरी 26 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. वाटसन और फाकनर ने पांचवें विकेट के लिये 57 रन जोड़कर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन ये दोनों भी अपनी ख्याति के अनुरूप खुलकर नहीं खेल पाये.
वाटसन ने अपनी पारी में 36 गेंद खेली और तीन छक्के लगाए, जबकि फाकनर की 33 गेंद पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अबोट के अलावा रेयान मैकलारेन, वायने पर्नेल और इमरान ताहिर ने भी एक एक विकेट लिया.
---इनपुट भाषा से