scorecardresearch
 

T20: नए तेवर में दिखेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को छकाने उतरेंगे ये गेंदबाज

वनडे सीरीज में 1-2 से मिली मात ने 50 ओवरों के प्रारूप में भारत की कमजोरियों की कलई खोल दी. टी20 में हालांकि भारत के पास काफी संतुलित टीम है.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन टी20 मैचों की सीरीज शुक्रवार से
  • पहला मुकाबला केनबरा में, बाकी सिडनी में
  • टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई

टीम इंडिया शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है, क्योंकि उसके पास विकल्पों की भरमार है. वनडे सीरीज में 1-2 से मिली मात ने 50 ओवरों के प्रारूप में भारत की कमजोरियों की कलई खोल दी. टी20 में हालांकि भारत के पास काफी संतुलित टीम है. केनबरा में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.40 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

टीम में जुड़ जाएंगे ये गेंदबाज 

तीसरे वनडे में मिली जीत ने भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम किया है, वरना वनडे सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ होने से टीम का मनोबल गिर जाता. वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल में सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया, जब कप्तान विराट कोहली ने पावर प्ले और बीच के ओवरों में उनका इस्तेमाल किया था.

आईपीएल की खोज यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं, जिन्होंने पहले वनडे में दो विकेट लेकर प्रभावित किया. मानुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कौन करेगा, मोहम्मद शमी या दीपक चाहर. वनडे में नाकाम रहे युजवेंद्र चहल भी वापसी की कोशिश में होंगे . 

Advertisement

पारी शुरू कर सकती है ये जोड़ी

बल्लेबाजी में केएल राहुल वनडे में 5वें नंबर पर उतरने के बाद अब शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पारी की शुरुआत की थी. उम्मीद है कि वह आईपीएल वाला फॉर्म बरकरार रखेंगे, जिसमें उन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाए.

दूसरी ओर वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं. स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं. अब देखना यह है कि कप्तान एरॉन फिंच के साथ मार्नस लाबुशेन उतरते हैं या कोई और.

 देखें : आजतक LIVE TV 

मार्कस स्टोइनिस भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन वनडे में उन्हें भी चोट लगी थी और अभी उनका खेलना संदिग्ध है. गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क तीसरे वनडे से बाहर रहने के बाद वापसी कर सकते हैं, जबकि पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिया गया है.

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जाम्पा.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement