ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में भारत को 444 रनों पर समेट दिया. एक समय भारतीय टीम का स्कोर 369 रनों पर पांच विकेट था और लग रहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर कतई बढ़त नहीं लेने देगा, लेकिन दाएं हाथ के ऑफब्रेक स्पिनर नाथन लियोन ने पहली पारी में पांच विकेट झटककर टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर दिया.
इसके साथ ही लियोन ने 46 साल लंबा इंतजार भी खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं और स्पिनरों के लिए इन पिचों पर ज्यादा संभावना नहीं होती है, इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को आसानी से खेल लेते हैं. इसके बावजूद लियोन ने वो कर दिखाया जो आज तक शेन वार्न जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नहीं कर सके.
होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ पांच विकेट झटकने के मामले में लियोन ने ऑस्ट्रेलिया का 46 साल लंबा इंतजार खत्म किया. इससे पहले 1968 में सिडनी में बॉब सिंपसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट झटका था.
वहीं भारत के खिलाफ लियोन दो बार पांच विकेट ले चुके हैं. इस मामले में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के महज दो ही स्पिनर हैं. बिनॉड ने पांच और मैलेट ने तीन बार यह कारनामा किया है.
लियोन ने मैच के तीसरे दिन दो और चौथे दिन तीन विकेट झटके. लियोन ने 36 ओवर फेंके और 4 मेडन, 134 रन खर्चकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (73), अजिंक्य रहाणे (62), रोहित शर्मा (43), रिद्धिमान साहा (25) और ईशांत शर्मा (0) को आउट किया.