scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच के बाद गंदे इशारे करने वाले पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी सस्पेंड

हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद दर्शकों की ओर अभद्र इशारा करने वाले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मुहम्मद तौशिक और अली अमजद को रविवार को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया. निलंबन के कारण अब दोनों खिलाड़ी रविवार को ही जर्मनी के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement
X
मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी
मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी

हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद दर्शकों की ओर अभद्र इशारा करने वाले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मुहम्मद तौशिक और अली अमजद को रविवार को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया. निलंबन के कारण अब दोनों खिलाड़ी रविवार को ही जर्मनी के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों से ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि खिलाड़ियों ने जीत के बाद अभद्र इशारे किए.

क्या है वाकया:
हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले भारत को 4-3 से हराने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. बिना किसी शर्म के शर्ट उतारकर बेहद ही उत्तेजक अंदाज में जश्न मनाने लगे. इस दौरान भारतीय दर्शकों और मीडिया की तरफ गंदे इशारे भी किए थे. वैसे खिलाड़ियों के इस व्यवहार के लिए टीम के कोच शहनाज शेख ने FIH से माफी मांग ली थी लेकिन FIH ने इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से लिया है.

माफी मांगे पाकिस्तान: हॉकी इंडिया
पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अभद्रता के मुद्दे पर भारतीय हॉकी संघ ने तल्ख तेवर दिखाते हुए ये ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बेशर्त माफी ना मांगे जाने तक दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement