scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कपः चिली ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2014 के तहत खेले गए एक अहम मुकाबले में चिली ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से मात दे दिया. मुकाबले में शुरू से ही चिली का पलड़ा भारी रहा. हालांकि, मैच के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की कोशिश जरूर की पर जीत चिली के खाते में गई.

Advertisement
X
FIFA वर्ल्ड कपः चिली बनाम ऑस्ट्रेलिया
7
FIFA वर्ल्ड कपः चिली बनाम ऑस्ट्रेलिया

फीफा वर्ल्ड कप 2014 के तहत खेले गए एक अहम मुकाबले में चिली ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से मात दे दी. मुकाबले में शुरू से ही चिली का पलड़ा भारी रहा. हालांकि, मैच के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की कोशिश जरूर की, पर जीत चिली के खाते में गई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. एलैक्सेस सांचेज और जॉर्जे वलाडिविया के गोल की मदद से चिली ने मात्र 14 मिनट के खेल में कंगारुओ पर 2-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम केहिल ने गोल दाग कर अपनी टीम की वापसी कराई. मैच के दूसरे हाफ में कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया गोल करने के करीब पहुंचा पर वह इन मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया.

आखिरकार इंजरी टाइम में जेन ब्यूसेजोर ने गोल दाग कर चिली की जीत पक्की कर दी. इस जीत के साथ चिली के खाते में 3 अंक गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी की अंक तालिका में गोल के आधार पर तीसरे स्थान पर है. इस ग्रुप में नीदरलैंड्स और स्पेन भी हैं.

Advertisement
Advertisement