scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम रहा साल 2014

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भी इसका नजारा देखने को मिला. वार्नर ने 163 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 145 रनों की पारी खेली. पिछली 10 टेस्ट पारियों में यह वार्नर का पांचवां शतक था.

Advertisement
X
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भी इसका नजारा देखने को मिला. वार्नर ने 163 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 145 रनों की पारी खेली . पिछली 10 टेस्ट पारियों में यह वार्नर का पांचवां शतक था.

Advertisement

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वार्नर को वैसे भी एडिलेड ओवल की पिच काफी रास आती है. इस मैदान पर वार्नर तीन टेस्ट मैचों में 61.6 की औसत से 308 रन बनाए हैं. अगर बात सलामी बल्लेबाजों की करें तो वार्नर साल 2014 में रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं.

इस साल वार्नर ने सात टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 73.76 के औसत से 959 रन बना लिए हैं, इस दौरान उनके खाते में पांच सेंचुरी और 3 हाफसेंचुरी हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा का जिन्होंने 10 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 769 रन बनाए हैं.

वार्नर ने 2014 में 8 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो इस साल किसी भी सलामी बल्लेबाज की ओर सबसे ज्यादा बार है. ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वार्नर ने 33 मैचों की 61 पारियों में 49.15 की औसत से 2851 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक निकले. वार्नर के नाम पर अभी तक कोई डबल सेंचुरी नहीं है.

Advertisement

इस पारी में अगर वो 194 रन बना लेते तो उनका टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 तक पहुंच जाता. वार्नर की पारी की एक खास बात रही कि उन्होंने जैसे ही 63 रन का आंकड़ा छुआ आसमान की ओर अपना बल्ला दिखाया. इस तरह से उन्होंने अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. ह्यूज इसी स्कोर पर नॉटआउट खेल रहे थे जब उन्हें सीन एबॉट की बाउंसर गेंद लगी थी और उससे उनका निधन हो गया था. घरेलू क्रिकेट खेलते हुए ह्यूज की मृत्यु से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था.

Advertisement
Advertisement