भारत को खेलों के मानचित्र में अहम मुकाम दिलाने को प्राथमिकता बताते हुए खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि साल 2018 भारत के लिए खेलों का साल होगा और उनका मंत्रालय पूरी तरह से खिलाड़ियों की सहायता के लिये तत्पर है.
हाकी विश्व लीग फाइनल के आखिरी दिन फाइनल और कांस्य पदक का मुकाबला देखने आए राठौड़ ने कहा कि अगले साल एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और हाकी विश्वकप होना है लिहाजा यह भारत के लिए खेलों का साल है और खेल मंत्रालय हर तरह से पूरा सहयोग देने के लिये तैयार है.
उन्होंने हाकी विश्व लीग में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, भारत का प्रदर्शन हाकी में पिछले कुछ अर्से में बहुत अच्छा रहा है और यहां भी टीम ने अच्छी वापसी की. टूर्नामेंट में भारत की टीम सबसे युवा थी और हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. अगले साल होने वाले अहम टूर्नामेंटों की तैयारी के लिये यह अच्छा मंच रहा.
उन्होंने खेल मंत्रालय की 'खेलो भारत योजना' का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर खिलाड़ी उनका मानना है कि यह योजना पूववर्ती योजनाओं से अलग है. राठौड़ ने कहा , अभी तक बुनियादी ढांचा खड़ा करने पर ही फोकस किया जाता रहा है जो सबसे आसान होता है लेकिन हमारा फोकस उसके रखरखाव और इस्तेमाल पर है.
राठौड़ बोले कि हमने खिलाड़ियों को केंद्र में रखा है जिसके तहत हर साल एक हजार खिलाड़ियों को सालाना पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. हर साल इसमें एक हजार नये खिलाड़ी जोडे जायेंगे और इसके लिये 250 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है.