scorecardresearch
 

भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी गंवाई, ये है वजह

भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी है. भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था.

Advertisement
X
India lost the hosting rights of the 2021 men's world boxing championship.
India lost the hosting rights of the 2021 men's world boxing championship.

Advertisement

भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी. वह राष्ट्रीय महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका था. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है.

एआईबीए ने एक बयान में कहा,‘भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका, जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया.भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा.’

भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था. अब यह सर्बिया के बेलग्राद में होगा. एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा,‘सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है.’ मुस्ताहसेन ने कहा है कि यह चैम्पियनशिप अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद आयोजित की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ओलंपिक के पुननिर्धारित होने के कारण एआईबीए की कार्यकारी समिति मेजबान देश के साथ संभावित तारीखों पर चर्चा करेगी. हमें उम्मीद है कि अगर कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नियंत्रित रहती है तो हम विश्व चैम्पियनशिप को ओलंपिक खेलों के बाद आयोजित कराएंगे. जितनी जल्दी इसकी तारीख तय हो जाएंगी उससे मुक्केबाजों को फायदा होगा.'

Advertisement
Advertisement