अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि फीफा 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप को उसी साल होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की तारीखों से टकराने से बचाने के अपने वादे पर कायम रहेगा.
गौरतलब है कि फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा कतर की भीषण गर्मी से बचने के लिए टूर्नामेंट को जनवरी-फरवरी में कराने पर विचार कर रही है. फीफा ने आईओसी को आश्वासन दिया है कि इन दोनों प्रतियोगिताओं की तारीखें नहीं टकराएंगी लेकिन यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातीनी जैसे कुछ सीनियर फुटबॉल अधिकारियों ने हाल में सुझाव दिया था कि वे इन चिंताओं की ज्यादा परवाह नहीं करते.
बाक ने हालांकि कहा कि उन्हें यकीन है कि फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर का यह वादा अब भी कायम है कि कैलेंडर में यह दोनों प्रतियोगिताएं अलग अलग रहेंगी.
बाक ने कहा, ‘उनकी बात पर यकीन नहीं करने के लिए मेरे पास कोई कारण नहीं है.’ फीफा कतर में 2022 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर विभिन्न विकल्पों का अध्ययन कर रहा है जिसमें दो मुख्य प्रस्ताव टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर-दिसंबर या जनवरी-फरवरी में कराने को लेकर हैं.
शीतकालीन ओलंपिक 2022 के फरवरी में होने की उम्मीद है और इन खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने वालों में अब सिर्फ चीन का बीजिंग और कजाखस्तान का अल्माटी बचे हैं.
इनपुटः भाषा