scorecardresearch
 

अजलन शाह हॉकी: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया

अजलन शाह कप की दो सबसे सफल टीमों के बाच यह कांटे का मुकाबला रहा.

Advertisement
X
भारत ने हरमनप्रीत के गोल से बढ़त बनाई थी
भारत ने हरमनप्रीत के गोल से बढ़त बनाई थी

अजलन शाह कप हॉकी में भारत को झटका लगा  है. मंगलवार को उसे पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से मात दी. इसके साथ ही 2016 की फाइनलिस्ट भारतीय टीम को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी थी. जबकि पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन से उसका मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था.

Advertisement

भारत ने शुरुआती गोल किया था
अजलन शाह कप की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह कांटे का मुकाबला रहा. भारत ने 26 में मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल से बढ़त हासिल की. लेकिन 30वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर को 1-1 कर दिया. यह गोल इडी ओकेनडेन ने किया. 34वें मिनट में टॉम क्रेग ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया. 51 मिनट में टॉम विकहैम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से  बढ़त दिला दी. जो निर्णायक साबित हुई.

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीन मैचों में 7 अंक के साथ टॉप पर है. इतने ही मैचों में भारत के चार अंक हैं. उसने एक मैच जीता, एक गंवाया और एक ड्रॉ किया है. भारत को दो और मुकाबले जापान और मलेशिया से खेलने हैं. जबकि ब्रिटेन के 2 मैचों में चार अंक हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 6 मई को खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement