scorecardresearch
 

अजलन शाह कप हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से दी शिकस्त

26वें सुल्तान अजलन शाह कप में भारतीय हॉकी टीम ने पहली जीत दर्ज की. पहला मैच बराबरी पर छूटा था.

Advertisement
X
मनदीप सिंह ने पहला गोल किया
मनदीप सिंह ने पहला गोल किया

26वें सुल्तान अजलन शाह कप में भारतीय हॉकी टीम ने पहली जीत दर्ज की है. रविवार को उसने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी. भारत ने 23वें मिनट में बढ़त हासिल की, जब मनदीप सिंह ने गोल दागा. इसके बाद 27वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने शानदार ड्रैक फ्लिक के जरिए भारत को 2-0 से आगे कर दिया. 48वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर हरमनप्रीत ने भारत को 3-0 की पुख्ता बढ़त दिला दी, जो निर्णायक साबित हुई.

Advertisement

ब्रिटेन के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ रहा था
शनिवार को भारत ने ड्रॉ के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. पहले मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ यह वह मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा. भारत की ओर से पहला गोल आकाशदीप सिंह ने 19वें मिनट में किया. जबकि 25वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम कैरसन ने बराबरी का गोल दागा. 47वें मिनट में मनदीप सिंह ने भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. लेकिन 53वें मिनट में ब्रिटेन की ओर से एलन फॉरसिथ ने स्कोर को बराबर कर दिया.

पांच बार चैंपियन रह चुकी है टीम इंडिया
पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम हॉकी वर्ल्ड लीग (HWL) के सेमीफाइनल से पहले यह बड़ा टूर्नामेंट खेल रही है. HWL का यह मुकाबला जून में होगा. भारत यह टूर्नामेंट पांच बार जीत चुका है (1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में संयुक्त रूप से). जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 9 बार चैंपियन बनने का कीर्तिमान बनाया है.

Advertisement

6 मई तक चलेगा टूर्नामेंट
मलेशिया के इपोह में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 6 मई तक चलेगा. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा मेजबान मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान और ग्रेट ब्रिटेन की टीमें भाग ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement