scorecardresearch
 

बसपा नेता की नौकरानी के शरीर पर 28 जख्म: रिपोर्ट

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद धनंजय सिंह की नौकरानी के शरीर पर कुल 28 जख्म पाए गए. सांसद की पत्नी द्वारा अत्यधिक प्रताड़ना के कारण नौकरानी की मौत हो गई थी. जख्मों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है.

Advertisement
X
जागृति सिंह और धनंजय सिंह
जागृति सिंह और धनंजय सिंह

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद धनंजय सिंह की नौकरानी के शरीर पर कुल 28 जख्म पाए गए. सांसद की पत्नी द्वारा अत्यधिक प्रताड़ना के कारण नौकरानी की मौत हो गई थी. जख्मों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मृतका राखी के पूरे शरीर पर 28 जख्म थे, जिसमें अकेले सिर पर 9 जख्म पाए गए.

Advertisement

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सांसद धनंजय सिंह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र किया. सांसद पर अपनी पत्नी जागृति को बचाने के लिए सबूत मिटाने का आरोप है. कोर्ट ने कहा, 'मौत का कारण सिर पर लगी चोट बताया गया है. सभी घाव जानलेवा किस्‍म के हैं.'

एक किशोर सहित मामले के दो गवाहों ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में आरोप लगाया है कि नौकरानी पर बर्बर कार्रवाई में धनंजय सिंह अपनी पत्नी को उकसाते थे.

गौरतलब है कि दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी. धनंजय पर पत्नी जागृति सिंह को बचाने के लिए सबूतों को नष्ट करने का आरोप है. जागृति ने पिछले दिनों अपनी नौकरानी को इतना प्रताड़ित किया था कि उसने दम तोड़ दिया. धनंजय और जागृति न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement