scorecardresearch
 

कार्डिफ वनडे में टीम इंडिया का पलटवार, इंग्लैंड को 133 रनों से पीटा

कार्डिफ वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी श‍िकस्त दी है. भारतीय टीम में टेस्ट श्रृंखला में मिली हार से उबरते हुए मेजबान टीम को 133 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है. टीम इंडिया के साथ ही उनके प्रशंसकों के लिए ये जीत राहत लेकर आई है.

Advertisement
X
Suresh raina
Suresh raina

कार्डिफ वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी श‍िकस्त दी है. भारतीय टीम में टेस्ट सीरीज में मिली हार से उबरते हुए मेजबान टीम को 133 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है. टीम इंडिया के साथ ही उसके प्रशंसकों के लिए यह जीत राहत लेकर आई है.

बल्लेबाजी में कमाल दिखाने के बाद टीम इंडिया के खि‍लाड़ि‍यों में खेल के हर विभाग में खुद को मेजबानों से श्रेष्ठ साबित किया. सुरेश रैना के शानदार शतक और रोहित शर्मा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के महत्वपूर्ण अर्द्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश विलेन बन गई और ऐसा लगने लगा कि कहीं पहले वनडे की तरह ही यह मैच भी धुल न जाए. लेकिन इंद्र देवता मेहरबान हुए और बारिश रुक गई.

डकवर्थ लुइस नियम से हालांकि इंग्लैंड के लिए लक्ष्य को 50 ओवर में 305 रन से घटाकर  47 ओवर में 295 रन का कर दिया गया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के सारे बल्लेबाज सिर्फ 161 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर एक बड़ी जीत दर्ज की.

जडेजा ने लिए 4 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और अंग्रेजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड की बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक पूरा नहीं कर सका. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके.

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रव‍िंद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके, जबकि  मोहम्मद शमी और अश्विन को दो-दो विकेट मिले. भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके दो ओवर बाद ही भुवनेश्वर कुमार ने जो रूट को क्लीन बोल्ड कर अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए. चौथा विकेट खब्बू स्पिनर रविंद्र जडेजा को मिला.

मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें...

सुरेश रैना के तूफानी शतक (75 गेंदों में 100) की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 302 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत, इंग्लैंड को 47 ओवर में 295 रनों का लक्ष्य दिया गया है.

भारतीय टीम को 10वें ओवर तक कोई सफलता नहीं मिली थी और ब्रिटिश बल्लेबाज कंफर्टेबल नजर आ रहे थे. लेकिन मोहम्मद शमी ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान कुक को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर खेल ने पूरी तरह करवट बदल ली जब शमी की अंदर आती गेंद इयान बेल की गिल्लियां ले उड़ी. 14वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की खूबसूरत इनस्विंगर जो रूट के बल्ले और पैड के बीच से होती हुई उनका मिडल स्टंप ले उड़ी. ए. हेल्स अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन 21वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने उन्हें चलता कर दिया. 23वें ओवर में जडेजा ने बटलर को कोहली के हाथों लपकवा कर इंग्लैंड की उम्मीदों को धुंधला कर दिया. मेजबान टीम का छठा विकेट ईयॉन मोर्गन के रूप में गिरा. मोर्गन ने 28 रन बनाए और अश्वि‍न का शि‍कार बने. इसके बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम रास्ते पर ट्रैक पर नहीं लौट सकी और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट गिरते रहे.

Advertisement

भारत ने की थी खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने खराब शुरुआत की थी. भारतीय टीम ने 150 रन से पहले ही चार विकेट खो दिए थे, लेकिन सुरेश रैना के तूफानी शतक और धोनी और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत धोनी ब्रिगेड ने 304 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. बुधवार को अरसे बाद भारतीय बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की. हालांकि विराट कोहली और शिखर धवन की खराब फॉर्म बरकरार रही.

जिस पिच पर टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में अपना खाता खोला, उसी पिच पर रैना ने 73 गेंदों में सेंचुरी ठोंक डाली. वनडे में यह उनका चौथा शतक था. हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में दो गेंद बाद ही वह आउट हो गए, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे. धोनी और रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 42 रनों का योगदान दिया.

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का मौका दिया था. शुरुआती दो ओवर में टीम इंडिया एक भी रन नहीं बना पाई. भारत ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर खाता खोला. भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए थे.

इससे पहले पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रिस्टल में भारी वर्षा के कारण रद्द करना पड़ा था. ब्रिस्टल में खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका था. भारत के लिए यह दौरा अब तक बेहद खराब रहा है और टीम को पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा
इंग्लैंड- एलियेस्टर कुक, एलेक्स हेल्स, इयान बेल, जो रूट, इयॉन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रेडवेल और जेम्स एंडरसन.

Advertisement
Advertisement