सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे वेस्टइंडीज ने 3 गेंदें व 2 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. विशाखापट्टनम में खेला गया मैच करीब-करीब अंत तक रोमांच से भरा रहा, जिसमें पलड़ा कभी इस ओर झुकता, कभी उस ओर.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 23 रनों के कुल योग पर चार्ल्स और सैमुएल्स के आउट होने के बाद ब्रावो और पॉवेल के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई. ब्रावो 123 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए. ब्रावो ने 54 गेंदों पर आठ चौके लगाए.
डारेन ब्रावो के जाने के बाद पॉवेल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. 27वें ओवर की पहली गेंद पर पॉवेल भी अश्विन का शिकार हुए. पॉवेल ने 70 गेंदों का सामना सात चौके और एक छक्का लगाया.
टिककर खेल रहे दोनों बल्लेबाजों के जाने के बाद लेंडल सिमंस (62) ने आगे का मोर्चा संभाल लिया. कप्तान ड्वेन ब्रावो (18) हालांकि बहुत देर सिमंस का साथ नहीं दे सके.
इसके बाद सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे डारेन सैमी ने सिमंस के साथ छठे विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी कर वेस्टइंडीज को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया. 267 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए जाने से पहले सिमंस ने 74 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया.
सिमंस के जाने के बाद वेस्टइंडीज को जेसन होल्डर (7) और सुनील नरीन (0) के रूप में दो जल्दी-जल्दी झटके जरूर लगे, पर दूसरे छोर पर खड़े सैमी ने विचलित हुए बगैर 45 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया की बैटिंग का हाल
जहां तक भारत की पारी की बात है, विराट कोहली केवल 1 रन से अपने 18वें वनडे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी शानदार पारी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तूफानी तेवरों से भारत ने 7 विकेट पर 288 रन बनाए. कोहली ने 100 गेंद पर नौ चौकों की मदद से 99 रन बनाए, जबकि धोनी ने डेथ ओवरों की अपनी महारत का जोरदार नमूना पेश करके 40 गेंद पर नाबाद 51 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल है.
इन दोनों की पारियों से भारत रवि रामपाल से मिले झटकों से भी उबरने में सफल रहा. रामपाल ने 60 रन देकर चार विकेट लिए. पिछले कुछ दिनों से बारिश की नमी का फायदा उठाने के लिए वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया तथा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा (12) को पांचवें ओवर में पवेलियन भेजकर बड़ी सफलता हासिल की. रोहित ने रवि रामपाल के पहले ओवर में ही दो चौके जड़कर शुरुआत की थी, लेकिन इसी गेंदबाज की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई, जहां पर डेरेन सैमी ने खूबसूरती से उसे कैच में तब्दील कर दिया.
अंतरराष्ट्रीय मैचों में पिछली पांच पारियों के बाद यह पहला अवसर है, जबकि रोहित 50 रन तक नहीं पहुंचे. शिखर धवन (35) और कोहली ने यहां से स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया. सलामी बल्लेबाज धवन ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, जिनमें रामपाल पर उनका स्ट्रेट ड्राइव देखने लायक था. ड्वेन ब्रावो ने 12वें ओवर में वीरासामी पेरमल के रूप में स्पिन आक्रमण लगाया और बायें हाथ के इस स्पिनर ने अपने दूसरे ओवर में ही धवन को एलबीडब्ल्यू कर दिया.
सुरेश रैना (23) का खराब फार्म जारी रहा. बीच में वेस्टइंडीज की फिल्डिंग अच्छी नहीं रही तथा रैना और कोहली दोनों को जीवदान मिले. कोहली तब 64 और रैना 13 रन पर खेल रहे थे. दोनों बल्लेबाज इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए. बल्लेबाजी पावरप्ले भारत के लिए घातक साबित हुआ. इन पांच ओवरों में केवल 15 रन बने तथा रैना और कोहली दोनों पवेलियन लौटे.
रामपाल ने रैना को एक्स्ट्रा कवर पर कैच देने के लिए मजबूर किया और फिर कोहली को बाउंसर फेंका, जिसे उन्होंने पुल करके फाइन लेग पर कैच थमा दिया. कोहली वनडे में 99 रन पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए.
भारत ने आखिरी दस ओवरों में 79 रन बनाए, जिसमें धोनी का योगदान महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने जैसन होल्डर पर छक्का जड़कर शुरुआत की और फिर ब्रावो और रामपाल को कड़ा सबक सिखाया. भारतीय कप्तान ने 49वें ओवर में रामपाल पर लगातार दो आसमानी छक्के जड़कर अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने कप्तान की तर्ज पर होल्डर की गेंद छक्के के लिए भेजी. वह आखिरी ओवर में 19 रन बनाकर आउट हुए.