टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सिडनी में रविवार को विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से मात दी. लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा. मेहमान टीम ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया. भारतीय टीम ने शुक्रवार को केनबरा में शुरुआती टी20 में 11 रनों से जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम ने 195 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली (40), शिखर धवन (52), केएल राहुल (30) और आखिर में हार्दिक पंड्या (नाबाद 42 रन, 22 गेंदों में) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 12) का सराहनीय योगदान रहा. आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी. पंड्या ने डैनियल सैम्स के ओवर में दो छक्के लगाए और जीत दिला दी.
Hardik Pandya smashes two big sixes off Daniel Sams to help India win the second T20I by 6️⃣ wickets 🎉
— ICC (@ICC) December 6, 2020
They have also won the series!#AUSvIND pic.twitter.com/rcRY5C5bHD
ये रहे टीम इंडिया के अजेय मैच
टीम इंडिया अपने 11वें मैच में भी अजेय रही. यह सफर 11 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच टाई रहे, जिसे टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता.
6 दिसंबर 2020: 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया, सिडनी
4 दिसंबर 2020: 11 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया, केनबरा
2 फरवरी 2020: 7 रनों से न्यूजीलैंड को हराया, माउंट माउंगानुई
31 जनवरी 2020: टाई, न्यूजीलैंड सुपर ओवर में हारा, वेलिंग्टन
29 जनवरी 2020: टाई, न्यूजीलैंड सुपर ओवर में हारा, हेमिल्टन
26 जनवरी 2020: 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, ऑकलैंड
24 जनवरी 2020: 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, ऑकलैंड
10 जनवरी 2020: 78 रनों से श्रीलंका को हराया, पुणे
7 जनवरी 2020: 7 विकेट से श्रीलंका को हराया, इंदौर
5 जनवरी 2020: मैच नो रिजल्ट, विरुद्ध, श्रीलंका, गुवाहाटी
11 दिसंबर 2019: 67 रनों से वेस्टइंडीज को हराया, मुंबई
ऐसे मिली टीम इंडिया को जीत
भारत ने 18वें ओवर में 12 रन जुटाए, जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी. पंड्या ने दो चौके लगाए जिससे अंतिम छह गेंदों में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. इस हरफनमौला ने फिर दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया. मैन ऑफ द मैच पंड्या 22 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही भारतीय टीम की शुरुआत
भारत ने पहले दो ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं लगाई, लेकिन धवन (52) और केएल राहुल (30) ने क्रीज पर जमने के बाद चौके और छक्के की बारिश कर दी. राहुल ने फ्री हिट पर एंड्रयू टाई की गेंद को एक्स्ट्रा कवर में भेजा, जो भारत की पारी की पहली बाउंड्री थी. धवन ने ग्लेन मैक्सवेल पर दो बाउंड्री और एक छक्का जमाया, जिससे भारतीय पारी ने लय पकड़ी.
पावरप्ले में एक विकेट पर 60 रन बने
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि राहुल का विकेट लेकर भारत को पहला झटका दिया. वह मिशेल स्वेपसन को डीप प्वाइंट में आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे, लेकिन भारत ने पावरप्ले में एक विकेट पर 60 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की. कुछ बेहतरीन शॉट जमाने वाले धवन लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर बल्ला छुआ बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट हासिल किया.
संजू सैमसन 10 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. पदार्पण करने वाले डेनियल सैम्स ने विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया, जिन्होंने 24 गेंदों में 40 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट पर 194 रन
कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट पर 194 रन बनाए. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद चोटिल एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे वेड ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया.
मेहमानों के लिए टी नटराजन ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. भारत ने मध्य के ओवरों में कसी गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 5 ओवरों में 62 रन जोड़ लिये.
Matthew Wade hits his second T20I fifty 👏
— ICC (@ICC) December 6, 2020
Both his half-centuries have come as an opener, and against India 👀 #AUSvIND pic.twitter.com/Dt2Qg3DZKI
मैथ्यू वेड ने खेली तूफानी पारी
वेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की तेज शुरुआत की. युजवेंद्र चहल को छोड़कर भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उन्होंने 10 बाउंड्री लगाई और एक छक्का जड़ा. वेड ने पहले ओवर में दीपक चाहर पर 3 चौके लगाकर 13 रन जुटाए.
दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वॉयर लेग पर एक छक्का जमाया. फॉर्म में चल रहे वेड ने शार्दुल ठाकुर का स्वागत बाउंड्री से किया.सुंदर ने चौथे ओवर में 15 रन दिये और फिर वेड ने शार्दुल पर 12 रन जोड़े, जिससे मेजबानों ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर छठे ओवर में 50 रन पूरे कर लिये.
नटराजन ने पहली सफलता दिलाई
नटराजन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने डार्सी शॉर्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. वेड की तेज तर्रार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने चहल की गेंद पर चौका लगाकर महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
वेड दिलचस्प तरीके से रन आउट
लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिलचस्प तरीके से रन आउट हुए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कवर पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था और वेड दूसरे छोर पर भागने लगे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने ऐसा नहीं किया. जिससे कोहली ने विकेटकीपर केएल राहुल की ओर गेंद फेंकी और वेड रन आउट हुए.
Uh-oh 🙆♂️ #AUSvINDpic.twitter.com/axltbEVLjm
— ICC (@ICC) December 6, 2020
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने भी वेड का कैच छोड़ा था. स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने चौके और छक्के जमाते हुए पारी को आगे बढ़ाया. मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के जमाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए. इसके बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे, उन्होंने और स्मिथ ने आउट होने से पहले यही लय कायम रखी.