लंदन ओलम्पिक खेलों में शुक्रवार (3 अगस्त) का कार्यक्रम इस प्रकार है.
बैडमिंटनः विमिंस सिंगल्स सेमीफाइनल
प्रतियोगीः साइना नेहवाल बनाम यिहान वैंग (चीन)
नतीजाः साइना नेहवाल को चीनी खिलाड़ी यिहान वैंग ने 13-21, 13-21 से हराया.
शूटिंग: मेंस 50 मीटर राइफल प्रोन क्वॉलिफिकेशन
प्रतियोगी: गगन नारंग, जॉयदीप कर्मकार
नतीजा मेंस 50 मीटर राइफल प्रोन क्वॉलिफिकेशन में गगन नारंग बाहर. जयदीप जॉयदीप करमाकर लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की 50 मीटर प्रोन रायफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने अपने सटीक निशाने से सबको प्रभावित किया.
ऐथलेटिक्स: मेंस शॉट पुट क्वॉलिफिकेशन
ओमप्रकाश सिंह कारहान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे.
नौकायन: मेंस सिंगल स्कल्स फाइनल
स्वर्ण सिंह विर्क फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे.
स्विमिंग: मेंस 1500 मीटर फ्री स्टाइल हीट्स
1500 मीटर फ्रीस्टाइल में गगन उलालमथ अंतिम स्थान पर रहे.
ऐथलेटिक्स: विमिंस ट्रिपल जंप क्वॉलिफिकेशन
महिला एथलीट मयूखा जॉनी लंदन ओलम्पिक की तिहरी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई.
शूटिंग: मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन स्टेज 2
निशानेबाज विजय कुमार ने शानदार सफलता हासिल करते हुए लंदन ओलम्पिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
हॉकी: पूल स्टेज मैच
लगातार तीसरा मैच हारते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई.
टेनिस: मिक्स्ड डबल्स क्वॉर्टर फाइनल
प्रतियोगी: सानिया मिर्जा-लिएंडर पेस बनाम विक्टोरिया-मैक्स (बेलारूस)
समय: 11.00 PM
ऐथलेटिक्स: विमिंस डिस्कस थ्रो क्वॉलिफिकेशन
कृष्णा पूनिया ने लंदन ओलंपिक 2012 के ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के पहले दिन क्वालीफाइंग रांउड में शानदार प्रयास से महिला चक्का फेंक थ्रो के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया.
ऐथलेटिक्स: विमिंस डिस्कस थ्रो क्वॉलिफिकेशन
प्रतियोगी: सीमा ऐंटिल
समय: 1.05 AM
बॉक्सिंग: मेंस वेल्टर (69 किलो) राउंड ऑफ 16
प्रतियोगी: विकास कृष्ण यादव बनाम एरल स्पेंस (अमेरिका)
समय: 2.00 AM