बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में धुआंधार शतकीय पारियां खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के छक्कों से कमजोर तबके के 300 से अधिक बच्चों को तालीम मयस्सर हो सकेगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस की ‘बाउंड्री फोर बुक्स’ मुहिम के तहत हर छक्के पर कंपनी इन बच्चों के लिये 25000 रूपये देगी. पहले मैच में दस छक्के लगाये गए जिससे कम से कम 300 बच्चों को लाइब्रेरी, किताबें और शिक्षक मिल सकेंगे.
सहवाग ने 175 रन की पारी में पांच छक्के लगाये जबकि कोहली ने दो बार गेंद को सीमा रेखा के पास पहुंचाया. बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों तामिम इकबाल, जुनैद सिद्दीकी और रकीबुल हसन ने भी एक एक छक्का जड़ा यानी रिलायंस ने पहले मैच के बाद इस मुहिम में ढाई लाख रूपये दिये.
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार निरक्षरता दूर करने की इस अनूठी मुहिम को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सहवाग, आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, बल्लेबाज शेन वॉटसन, श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का समर्थन हासिल है.