scorecardresearch
 

शारापोवा ने जीता करियर का 30वां टूर खिताब

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने रविवार को सर्बिया की एना इवानोविक को हराकर अपने करियर का 30वां डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता.

Advertisement
X

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने रविवार को सर्बिया की एना इवानोविक को हराकर अपने करियर का 30वां डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता.

Advertisement

दुनिया की छठी वरीय रूसी स्टार ने स्टटगार्ट में खेले गए डब्ल्यूटीए टूर पोर्श टेनिस ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट के फाइनल में इवानोविक को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया. शारापोवा ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है.

शारापोवा ने माना कि उन्हें खिताबी जीत करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और एक समय उन्होंने फाइनल जीतने का इरादा त्याग दिया था.

बकौल शारापोवा, मैच के पहले हिस्से में मैंने मान लिया था कि आज मेरा दिन नहीं है और मेरे लिए खिताब जीतना काफी मुश्किल है लेकिन फिर मैंने सोचा कि पासा तो पलटा ही जा सकता है.

शारापोवा ने इस सफलता के लिए अपनी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टीम ने अपनी मेहनत के दम पर उन्हें इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है कि वह खिताब जीत सकती हैं.

Advertisement

दूसरी ओर स्थानीय दर्शकों ने इवानोविक के खेल को खूब सराहा. वह जब उपविजेता की ट्रॉफी लेने पहुंची तो दर्शकों ने खड़े होकर लंबे समय तक तालियों से उनका स्वागत किया. इस पर इवानोविक ने कहा कि वह इस स्वागत और समर्थन से अभिभूत हैं.

Advertisement
Advertisement