राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार ‘हाई डेफिनेशन’ कवरेज करने जा रहे दूरदर्शन ने जल, थल और हवाई कवरेज के पूरे इंतजाम किये हैं और इसके लिये 18 स्थानों पर 350 से अधिक कैमरे तैनात किये जायेंगे.
दूरदर्शन की महानिदेशक डाक्टर अरूणा शर्मा ने राष्ट्रमंडल खेलों की कवरेज के सिलसिले में बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली हाई डेफिनेशन कवरेज के लिये हम पूरी तरह से तैयार हैं. खेलों के दौरान 18 स्थानों पर 350 से अधिक कैमरे तैनात रहेंगे जिनमें 16 वेन्यू पर और दो रोड इवेंट के लिये होंगे.
उन्होंने कहा कि तैराकी की कवरेज के लिये विशेष कैमरे पानी के भीतर लगाये जायेंगे जबकि उद्घाटन, समापन समारोह और रोड इवेंट की हवाई कवरेज होगी. कुछ स्पर्धाओं के लिये खास मूविंग कैमरे भी लगाये जायेंगे और कुल मिलाकर दर्शकों को पहली बार काफी दिलचस्प कवरेज देखने को मिलेगी.
शर्मा ने बताया कि डीडी के सभी चैनल तीन से 14 अक्तूबर के बीच राष्ट्रमंडल खेलों के रंग में रंगे होंगे. उन्होंने कहा कि डीडी स्पोर्ट्स राष्ट्रमंडल खेल चैनल में ही तब्दील हो जायेगा जिसमें चौबीसों घंटे खेलों से जुड़ा प्रसारण होगा. डीडी राष्ट्रीय पर विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल के अलावा रोज मुख्यांश दिखाये जायेंगे. डीडी उर्दू पर हाकी और एक्वाटिक्स जबकि डीडी भारती पर जिम्नास्टिक और एथलेटिक्स स्पर्धाओं का प्रसारण होगा. प्रोग्रेमिंग के बारे में शर्मा ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ब्यूटी कैमरे लगाये जायेंगे.