scorecardresearch
 

आईपीएल-4 में 350 क्रिकेटरों की लगेगी बोली

भारत और विदेशों के लगभग 350 क्रिकेटरों की आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में होने वाली आईपीएल की नीलामी में बोली लगेगी. आईपीएल की दस फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों के लिये अपनी बोली लगाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

भारत और विदेशों के लगभग 350 क्रिकेटरों की आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में होने वाली आईपीएल की नीलामी में बोली लगेगी. आईपीएल की दस फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों के लिये अपनी बोली लगाएंगे.

भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग सहित लगभग दर्जन भर खिलाड़ियों को पांच फ्रेंचाइजी ने आईपीएल नियमों के अनुसार अपनी टीमों में बरकरार रखा है लेकिन दुनिया के अधिकतर चोटी के क्रिकेटरों को नीलामी से गुजरना होगा.

क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने आज यहां कहा कि इस सूची में आईपीएल के पिछले तीन सत्र में शतक जड़ने वाले 12 में से 11 खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें इस ट्वेंटी-20 लीग में सबसे तेज शतक जड़ने वाले यूसुफ पठान और आईसीसी के वर्ष के एकदिवसीय क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ की भी बोली लगायी जाएगी. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिन खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा उनमें भारतीय टीम के सदस्य गौतम गंभीर, जहीर खान, आशीष नेहरा, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह के अलावा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज आर पी सिंह भी शामिल हैं.

Advertisement

आईपीएल आयुक्त चिरायु अमीन ने कहा कि आईपीएल नीलामी बहुत ही रोमांचक प्रक्रिया है. मुझे विश्वास है कि भारत और दुनियाभर में आईपीएल के प्रशंसक इस पर करीबी नजर रखेंगे कि आईपीएल के अगले सत्र में कौन सा क्रिकेटर किस टीम से जुड़ेगा.

Advertisement
Advertisement