scorecardresearch
 

4 अगस्‍त 2012: ओलंपिक में भारत के मुकाबले

लंदन ओलम्पिक खेलों में शनिवार (4 अगस्त) का कार्यक्रम इस प्रकार है.

Advertisement
X

Advertisement

लंदन ओलम्पिक खेलों में शनिवार (4 अगस्त) का कार्यक्रम इस प्रकार है.

बैडमिंटन: कांस्‍य पदक मैच
सायना नेहवाल ने ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. शिन वैंग के चोटिल होने के कारण मैच से हटने पर साइना ने जीत हासिल की. वैंग के मैच से हटने पर साइना 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी.

बॉक्सिंग: 49 किलो. राउंड आफ 16
भारत के मुक्केबाज लैशराम देवेंद्रो (49 किलोग्राम) ने लंदन ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवेंद्रो ने मंगोलिया के सेरडाम्बा पुरेवडोर्ज को 16-11 से हराया.

रोइंग: लाइटवेट डबल स्‍कल्‍स फाइनल
भारत के नाविक संदीप कुमार और मनजीत सिंह लंदन ओलम्पिक की नौकायन प्रतियोगिता के पुरुष लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में शनिवार को 19वें स्थान पर रहे.

Advertisement

शूटिंग: डबल ट्रैप
भारतीय महिला निशानेबाज शगुन चौधरी लंदन ओलम्पिक की निशानेबाजी प्रतियोगता के ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में स्थान बनाने से चूक गई हैं. शनिवार को आयोजित क्वालीफाइंग में शगुन 20वें स्थान पर रहीं.

बॉक्सिंग: 64 किलो. राउंड आफ 16
प्रतियोगी: मनोज कुमार बनाम टॉम स्‍टॉल्‍कर (ग्रेट ब्रिटेन)
समय: 02.00 AM (Aug 5)

चक्‍का फेंक: फाइनल
प्रतियोगी: कृष्‍णा पूनिया
समय: 12.00 AM (Aug 5)

Advertisement
Advertisement