scorecardresearch
 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को दिया गया 40 बार गलत आउट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर! वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर! टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर!

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर! वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर! टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर! वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोंकने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर! शतकों का शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर! इस तरह के न जाने कितने ऐसे रेकॉर्ड्स हैं जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं. भारत भाग्यशाली है जो ऐसा क्रिकेटर यहां पैदा हुआ, जिसने देश के तिरंगे को हमेशा शान से ऊंचा रखा.

Advertisement

..... लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर सचिन तेंदुलकर को इतनी बार गलत आउट ना दिया जाता तो उनके रेकॉर्ड्स, उनके आंकड़े कहां होते! ये महान बल्लेबाज जितना खुशकिस्मत रहा है, शायद उतना बदकिस्मत भी! सचिन ने 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाए, जबकि 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन. ये रिकॉर्ड उस बल्लेबाज के हैं जो लगभग अपनी हर सीरीज में एक ना एक बार गलत निर्णय का शिकार जरूर रहा. जरा सोचिए अगर ये जुल्म सचिन पर ना हुआ होता तो इस बल्लेबाज़ के आंकड़े क्या होते!

अजीब बात तो ये है कि आज क्रिकेट में इतना ज्यादा टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बाद भी अंपायर सचिन के खिलाफ गलतियों पे गलतियां करते रहे. 1999 से लेकर अब तक सचिन को लगभग 40 बार गलत फैसले का शिकार होना पड़ा, इसे बदकिस्मती नहीं तो और क्या कहा जा सकता है! वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर, श्रीलंका के अशोका डी सिल्वा और ऑस्ट्रेलिया के डेरेल हार्पर कुछ ऐसे अंपायर हैं जिन्होंने कई बार सचिन को गलत आउट देकर भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोडा.

Advertisement

याद कीजए 1999 का एडिलेड टेस्ट जहां सचिन तेंदुलकर को डेरेल हार्पर ने कंधे पर गेंद लगने के बावजूद भी एलबीडब्लू आउट दे दिया था. याद कीजए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 1998 का फाइनल जब माइकल कास्प्रोविच की ऑफ स्टंप से काफी बाहर जाती गेंद पर उन्हें एलबीडब्लू आउट दिया गया. यहां तक कि साइमन टोफेल और अलीम दार जैसे विश्वसनीय अंपायर भी सचिन को गलत आउट देने में पीछे नहीं रहे, 28 जनवरी 2000 को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ टोफेल ने सचिन को जर्सी पर गेंद लगने के बावजूद भी कॉट बिहाइंड आउट दे दिया, और मैच भारत हार गया.

इंग्लैंड के खिलाफ 2007 सीरीज में अलीम दार ने सचिन को ग़लत कॉट बिहाइंड दिया, हालांकि बाद में अलीम दार ने इस बात को खुद भी कुबूल किया था की हां उनसे गलती हुई थी. 2007 के इंग्लैंड सीरीज में ही सचिन जब 99 पर थे, उस वक्त भी उन्हें अंपायर इआन गूल्ड ने गलत कॉट बिहाइंड निर्णय का शिकार होना पड़ा था.

ना जाने इस तरह कितने ऐसे मौके आए जब सचिन को गलत निर्णय का शिकार होना पड़ा, लेकिन इसे सचिन की महानता नहीं तो और क्या कहें कि उन्होंने एक बार भी अंपायर के फैसले पर सवाल नहीं उठाया. रन तो कितनों ने बनाए होंगे, मैच भी कितनों ने जिताए होंगे, लेकिन शायद सचिन ने जो किया वो कोई कभी ना कर पाए! और शायद यही वजह है कि आज सारा क्रिकेट जगत इस सच्चे चैंपियन के रिटायरमेंट की खबर से दुखी है!

Advertisement
Advertisement