तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा 17 अक्तूबर को धर्मशाला में होने वाले चौथे वनडे मैच से पहले भारत और वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों से मिलेंगे.
चक्रवात हुदहुद के चलते विशाखाट्टनम में होने वाला तीसरा वनडे मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमें अब धर्मशाला जाएंगी. धर्मशाला में दूसरी बार वनडे मैच का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया, यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि दलाई लामा ने मैच के लिए उपस्थित होने की स्वीकृति दे दी है. वह आम तौर पर पूरी दुनिया में घूमते रहते हैं लेकिन इस बार वह देश में हैं.
शर्मा ने कहा, वह हालांकि लंबे समय तक उपस्थित नहीं रहेंगे. वह मैच की शुरुआत से ठीक पहले मैदान पर खिलाड़ियों से मिलेंगे और खिलाड़ियों को तिब्बती स्कार्फ देंगे. इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी जनवरी 2013 को यहां हुए वनडे मैच के दौरान दलाई लामा से उनके मुख्यालय पर नहीं मिल पाए थे. वह धर्मशाला में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच था.
शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के संदर्भ में कहा, दलाई लामा पिछली बार 2012 में स्टेडियम आए थे. शर्मा ने कहा कि इस मैच के लिए कई सेलिब्रिटीज के मौजूद रहने की उम्मीद है. मैचों के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और काउंटर पर शुरू हो चुकी है और आयोजकों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में बिक्री में इजाफा होगा. शर्मा ने बताया, आम जनता के लिए लगभग 17 हजार टिकट उपलब्ध है. कल तक हमने 2000 टिकट ऑनलाइन बेच दिए थे और आज हमने रिटेल काउंटर भी खोल दिया. स्टेडियम की क्षमता 19 हजार दर्शकों की हैं.