scorecardresearch
 

श्रीनिवासन ने इस्‍तीफे के लिए शर्तें रखीं, बोर्ड का सदस्‍य ही नया अध्‍यक्ष बने

बीसीसीआई की आपात बैठक रविवार को चेन्नई में होगी, जिसमें बोर्ड में लगभग अलग-थलग पड़ गए अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
X
Srinivasan
Srinivasan

Advertisement

BCCI प्रमुख श्रीनिवासन ने इस्‍तीफे के लिए शर्तें रखीं हैं. सूत्रों की माने तो श्रीनिवासन के अनुसार बोर्ड के सदस्‍य को ही नया अध्‍यक्ष बनाया जाए.  इस बीच बीसीसीआई की आपात बैठक रविवार को चेन्नई में होगी, जिसमें बोर्ड में लगभग अलग-थलग पड़ गए अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं. इस बीच अरुण जेटली ने फिक्सिंग मामले पर पहली बार अपनी जुबान खोली. जेटली ने एक दिन के इंतजार के बाद बड़ी खबर मिलने का इशारा दिया.
1 दिन इंतजार करें, मिलेगी अहम खबर: जेटली
जेटली के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई के 5 उपाध्‍यक्ष अपने पद से इस्‍तीफा देंगे. इन 5 उपाध्‍यक्षों के अलावा संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर भी अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं. उपाध्यक्षों में अरुण जेटली (उत्तर क्षेत्र), निरंजन शाह (पश्चिम), सुधीर डाबिर (मध्य), चित्रक मित्रा (पूर्व) और शिवलाल यादव (दक्षिण) शामिल हैं.
'BCCI सचिव, कोषाध्यक्ष का इस्‍तीफा देना दुखद'
चित्रक मित्रा ने हालांकि खंडन किया कि वह इस्तीफा देने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है और मेरे पर ऐसा करने के लिये किसी तरह का दबाव भी नहीं है.’ रिपोर्टों के अनुसार श्रीनिवासन पर अपने पद से हटने के लिये आगे दबाव बढ़ाने के लिये उपाध्यक्ष इस्तीफा देने के लिये तैयार हैं.
जगदाले और शिर्के ने शुक्रवार को दे दिया है इस्‍तीफा
उल्‍लेखीय है कि बीसीसीआई के दो सीनियर पदाधिकारियों सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने इस्तीफा देकर श्रीनिवासन पर अपना पद छोड़ने के लिये दबाव बढ़ा दिया. पूर्व क्रिकेटर रहे बोर्ड सचिव जगदाले और कोषाध्यक्ष शिर्के ने श्रीनिवासन को त्यागपत्र भेजकर कहा कि वे क्रिकेट में हाल के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं.

Advertisement
Advertisement