scorecardresearch
 

लंदन टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी भारत की पांच सदस्यीय मुक्केबाजी टीम

एमसी मैरीकोम और विकास कृष्णन की अगुआई वाली भारत की पांच सदस्यीय मुक्केबाज टीम लंदन मुक्केबाजी अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.

Advertisement
X
मैरी कॉम
मैरी कॉम

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकोम और विश्च चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता विकास कृष्णन की अगुआई वाली भारत की पांच सदस्यीय मुक्केबाज टीम 24 से 27 नवंबर तक होने वाले लंदन मुक्केबाजी अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई.

Advertisement

पिछले महीने एआईबीए विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद लंदन टूर्नामेंट से इन मुक्केबाजों को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों से भिड़ने का मौका मिलेगा.

विश्व चैम्पियनशिप से भारत के चार मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.

इस अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण टूर्नामेंट में 20 देशों के 104 मुक्केबाज शिरकत करेंगे. यह प्रतियोगिता दुनिया भर के मुक्केबाजों को पहली बार एक्ससेल स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा का मौका देगी जो लंदन ओलंपिक 2012 की मुक्केबाजी स्पर्धा का आयोजन स्थल है.

भारत टीम इस प्रकार है: एमसी मैरीकोम (महिला, 51 किग्रा), पूजा रानी (महिला, 75 किग्रा), अमनदीप सिंह (पुरुष, 49 किग्रा), विकास कृष्णन (पुरुष 69 किग्रा) और दिनेश कुमार (पुरुष, 81 किग्रा).

Advertisement
Advertisement