टीम इंडिया ने पिछला टी20 मुकाबला जीतकर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मजबूत इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया था. 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के बाद आज विराट ब्रिगेड निर्णायक जंग के लिए तैयार है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए लगातार छठी टी20 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा करने का मौका है.
इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसका मेजबान भारत ही है. ऐसे में टीम इंडिया पांचवां और अंतिम टी20 इंडरनेशनल मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के साथ वर्ल्ड कप के लिए अपनी मुख्य टीम का खाका तैयार करने की तरफ एक और मजबूत कदम आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी. जाहिर है, मुकाबला आसान नहीं होगा. टीम इंडिया से एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
M.O.O.D!😎😀
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
An 8⃣-run win in the 4th @Paytm #INDvENG T20I & #TeamIndia level the series 2-2! 👏👏@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/XGUimbNa6c
भारत ने अब तक सीरीज में बेपरवाह रवैया अपनाया है और पांचवें मैच का परिणाम जो भी रहे, वर्ल्ड कप के लिए उसकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ती दिख रही हैं. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इससे पहले हर तरह की परिस्थितियों में पार पाने में नाकाम रही थी, लेकिन उसे अब ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के रूप में ऐसे दो जांबाज सितारे मिल गए हैं. इन दोनों ने जोरदार पारियां खेलकर टीम को नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं.
सूर्यकुमार की गुरुवार को खेली गई पारी से कैप्टन कोहली भी हैरान रह गए थे. इसके बाद इस बल्लेबाज को वनडे टीम में भी जगह मिल गई. ईशान किशन और सूर्यकुमार ने जहां अपनी पहली सीरीज में बड़ा प्रभाव छोड़ा, वहीं हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया टीम में शामिल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला है. शनिवार को हालांकि उन्हें अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल सकता है.
भारत के लिए इस सीरीज में एक और अच्छी बात देखने को मिली. हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी में योगदान दे रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने चार ओवरों में केवल 16 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. युजवेंद्र चहल की जगह चुने गए लेग स्पिनर राहुल चाहर ने भी प्रभावित किया.
दूसरी तरफ बल्लेबाजी की बात करें, तो शीर्ष क्रम में केएल राहुल का फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने पहले तीन मैचों में 1, 0 और 0 का स्कोर बनाया और चौथे मैच में भी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए थे.
कोहली इस बात से संतुष्ट होंगे कि भारत ने अच्छा स्कोर बनाया और रात में ओस के असर के बावजूद उसका बचाव करने में सफल रहा. यह सीरीज में पहला अवसर था, जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की.
इंग्लैंड भी जोस बटलर और वर्ल्ड नंबर एक बल्लेबाज डाविड मलान के प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद कर रहा होगा. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने प्रभाव छोड़ा, लेकिन उन्हें क्रिस जॉर्डन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, जिन्होंने चौथे टी20 में सर्वाधिक रन लुटाए.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल चाहर, राहुल तेवतिया, ईशान किशन में से.
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डाविन मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करने, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर में से.