scorecardresearch
 

73 साल के रीव राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेंगे

उम्र को धता बताते हुए फाकलैंड द्वीप के साठ साल से ऊपर के दो खिलाड़ी दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की लान बाल्स स्पर्धा में भाग लेने भारत आ रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

उम्र को धता बताते हुए फाकलैंड द्वीप के साठ साल से ऊपर के दो खिलाड़ी दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की लान बाल्स स्पर्धा में भाग लेने भारत आ रहे हैं.

अगले माह नयी दिल्ली में शुरू होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में 69 साल के जार्ज पाइस और 73 वर्षीय जेराल्ड रीव इन खेलों में भाग लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं.

रीव ने ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ अखबार को बताया, ‘मैने कभी नहीं सोचा था कि 73 साल की उम्र में एक खिलाड्ऱी के रूप में मैं राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ साल जब इन खेलों में भाग लेने का सुझाव दिया गया तो मुझे इस पर थोडा आश्चर्य हुआ था लेकिन जब हमने इस बारे में गंभीरता से विचार किया तो हमें लगा कि सुझाव इतना बुरा नहीं है.’

Advertisement

पाइस ने कहा उसे पक्का नहीं था कि वह दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले सकेंगे इसलिये इस बारे किसी से भी जिक्र नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि इस उम्र में दौरा नहीं हो पायेगा लेकिन करीब छह माह पहले ही यह पक्का हो पाया है.

पदक जीतने की संभावना के बारे में पूछने पर रीव ने कहा दिल्ली में जाना और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेना ही अपने आप में विशेष है.

उन्होंने कहा, ‘मै पदक की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम सबसे नीचे ही रहने वाले हैं कोई टीम तो होगी जिसे हम हरा सकते होंगे.’ रीव ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेना ही अपने आप में खास है और दुनिया के अन्य खिलाड़ियों से आपस में मिलना भी अपने आप में अलग अहसास है.’

Advertisement
Advertisement