scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 90 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम

भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये अब तक की सबसे बड़ी एथलेटिक्स टीम की घोषणा की है जिसमें 90 खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये अब तक की सबसे बड़ी एथलेटिक्स टीम की घोषणा की है जिसमें 90 खिलाड़ी शामिल हैं.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा चुनी गई टीम में 46 पुरूष और 44 महिलायें हैं जो ट्रैक और फील्ड की 46 में से 45 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगी. पोल वाल्ट के लिये किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है. बीस किलोमीटर पैदलचाल के खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जायेगी.

एएफआई के सचिव रविंदर चौधरी ने बताया, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के लिये यह सबसे बड़ी भारतीय एथलेटिक्स टीम है. हमें इस बार छह से आठ पदकों की उम्मीद है.’ चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई. बैठक की अध्यक्षता गुरबचन सिंह रंधावा ने की और इसमें एडिली सुमरीवाला, अनुसूया बाइ, बहादुर सिंह, गोपाल सैनी, प्रवीण जौली तथा चौधरी ने हिस्सा लिया.

Advertisement

भारत को पुरुषों और महिलाओं की चक्काफेंक, महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पुरूष गोलाफेंक, महिला और पुरूष तिहरी कूद और महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में पदक की उम्मीद है.

पुरुषों की चक्काफेंक स्पर्धा में अमेरिका में बसे विकास गौड़ा अकेले चुनौती पेश करेंगे जबकि महिला वर्ग में कृष्णा पूनिया, सीमा अंतिल और हरवंत कौर हैं. गोलाफेंक में ओमप्रकाश से पदक की उम्मीद है.

महिलाओं और पुरुषों की तिहरी कूद में क्रमश: मायूखा जानी और रंजीत माहेश्वरी से पदक की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement