scorecardresearch
 

92 वर्षीय महिला मैराथन धावक बनी

कैंसर के खिलाफ संघर्ष में तीन बार विजय हासिल कर चुकीं 92 साल की एक महिला अमेरिका में 42.16 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ऐसा करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गईं.

Advertisement
X
Marathon
Marathon

कैंसर के खिलाफ संघर्ष में तीन बार विजय हासिल कर चुकीं 92 साल की एक महिला अमेरिका में 42.16 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ऐसा करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गईं.

Advertisement

सान दियागो रॉक एन रोल की अंतिम रेखा को पार कर हरिते थॉम्पसन 42.16 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बनीं.

थॉम्पसन ने दौड़ पूरी करने के कुछ घंटे बाद कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है मैंने इसे कर लिया. एक मौके पर मैं बहुत थक गई थी. करीब 21 मील ऊंचाई पर जाना एक पहाड़ पर चढ़ने जैसा था.'

उन्होंने हंसते हुए कहा, 'और मैं सोच रही थी कि यह मेरी उम्र में कुछ पागलपन जैसा है. लेकिन फिर मैंने नीचे उतरते हुए बेहतर महसूस किया.’’ करीब 19,000 लोग कल इस दौड़ में शरीक हुए.

द शैरलोट आब्जर्वर ने लिखा है कि थॉम्पसन तीन बार कैंसर से ग्रसित हुई हैं. वह तीन महीने पहले ही 92 साल की हुई हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement