बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने 55वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गगन नारंग को हराकर पुरुषों की दस मीटर एयर रायफल का स्वर्ण पदक जीता. बिंद्रा ने कुल 700.2 अंक बनाये.
इसमें उन्होंने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 104.2 अंक हासिल किये और स्वर्ण पदक जीता. हैदराबाद के रहने वाले गगन नारंग ने 696 . 6 अंक हासिल करके रजत पदक जीता जबकि सेना के चैन सिंह (695 .7) को कांस्य पदक मिला.
नौसेना के संजीव राजपूत 694 .3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे. नौसेना के ही पी टी रघुनाथ (694.3 अंक) ने चौथा स्थान हासिल किया. राजपूत 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं.
महिलाओं की 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में मध्यप्रदेश की राजकुमारी ने महाराष्ट्र की विश्व प्रोन चैंपियन तेजस्वनी सावंत और गुजरात की लज्जा गोस्वामी को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
राजकुमारी ने कुल 676 अंक बनाये तथा वह तेजस्विनी (673.9) और लज्जा (673.2) से आगे रही.