खेल मंत्री अजय माकन ने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की जीवनी का विमोचन किया.
इस किताब ‘ ए शाट एट हिस्ट्री माई अब्सेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड’ के सह लेखक खेल पत्रकार रोहित बृजनाथ हैं. इस किताब को पूरा होने में दो साल का समय लगा.
इसमें 21 अध्याय है। इसकी शुरुआत 2004 के एथेंस ओलंपिक की निराशा से की गयी है और इसके बाद बीजिंग ओलंपिक तक घटे प्रत्येक क्षण का इसमें विस्तार से वर्णन किया गया है.
किताब का भले ही आज औपचारिक विमोचन किया गया हो लेकिन यह 20 अक्तूबर से ही देश भर के किताबघरों में उपलब्ध है.