scorecardresearch
 

चैंपियंस लीगः आकलैंड ने सियालकोट को 6 विकेट से हराया

गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों की मदद से आकलैंड एसेस ने चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग पूल एक मैच में मंगलवार को सियालकोट स्टालियन्स पर छह विकेट की आसान जीत दर्ज की.

Advertisement
X
मार्टिन गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल

गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों की मदद से आकलैंड एसेस ने चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग पूल एक मैच में मंगलवार को सियालकोट स्टालियन्स पर छह विकेट की आसान जीत दर्ज की.

Advertisement

आकलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (40) और अनारू किचन (नाबाद 33) की प्रभावी पारियों की मदद से सियालकोट के 131 रन के लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही चार विकेट पर 136 रन बनाकर हासिल कर लिया.

गुप्टिल ने लू विन्सेंट (20) के साथ 32 जबकि अजहर महमूद (24) के साथ 51 रन की साझेदारी भी की.
किचन ने कोलिन मुनरो (नाबाद 13) के साथ सिर्फ 3.1 ओवर में 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई.

मुनरो ने 21 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे. इससे पहले मिल्स ने चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान के सियालकोट की टीम नौ विकेट पर 130 रन ही बना सकी.

सियालकोट की ओर से शाहिद यूसुफ ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली, और उन्होंने कप्तान शोएब मलिक (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी भी की.
गुप्टिल ने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. सरफराज अहमद ने इसके बाद महमूद को कप्तान शोएब मलिक के हाथों कैच कराके आकलैंड को तीसरा झटका दिया.

Advertisement

सरफराज ने इसी ओवर में कोलिन डि ग्रैंडहोम (00) को भी पवेलियन भेजा.
आकलैंड को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 34 रन की दरकार थी और किचन तथा मुनरो ने उसे आसान जीत दिला दी. किचन ने अली खान पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सियालकोट की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 30 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे. माइकल बेट्स ने पारी की चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज शकील अंसार (01) को किचन के हाथों कैच कराया. सियालकोट ने अंतिम तीन ओवर में 33 रन बटोरे.

अली ने 13 गेंद में दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाए. सियालकोट की पारी में 10 छक्के और पांच चौके लगे यानी टीम ने 80 रन बाउंड्री से जुटाए. आंद्रे एडम्स (21 रन पर दो विकेट) और रोनी हीरा (36 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया.

 

Advertisement
Advertisement