पाकिस्तान ने पिछले कुछ सप्ताह से चले आ रहे कयासों को समाप्त करके अनुभवी आलराउंडर शाहिद अफरीदी को 19 फरवरी से उपमहाद्वीप में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अफरीदी टीम की अगुवाई करेंगे जबकि टेस्ट कप्तान और इस पद के प्रबल दावेदारों में शामिल रहे मिसबाह उल हक उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
पीसीबी मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने कहा, ‘बोर्ड ने विश्व कप के लिये अफरीदी की कप्तानी बरकरार रखी है. वकार यूनुस और आकिब जावेद भी क्रमश: मुख्य कोच और गेंदबाजी सलाहकार बने रहेंगे.’
पीसीबी ने इसके साथ ही विश्व कप टीम के साथ जाने के लिये वसीम अहमद को सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया. ख्वाजा नदीम के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था.
पीसीबी ने इसके साथ घोषणा की कि उप कप्तान मिसबाह विश्व कप के लिये चयन समिति का हिस्सा रहेंगे जिसमें मैनेजर (इंतिखाब आलम), कोच और कप्तान शामिल है.
दिलचस्प बात यह है कि आलम को दौरे की चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अफरीदी को विश्व कप का कप्तान बनाना औपचारिकता थी क्योंकि उनकी अगुवाई में टीम ने हैमिल्टन में पांचवां वन डे जीतकर न्यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में हराया. यह 2008 के बाद उसकी किसी श्रृंखला में पहली जीत है.