अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों के दिल में अलग जगह बनाने वाले ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, एडम गिलक्रिस्ट और सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाडियों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी पर नजरें गड़ी रहेंगी कि कौन सी फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा रही है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजी अब भी इन क्रिकेटरों को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतर समझती हैं.
यह महज इत्तेफाक है कि ये चारों सीनियर खिलाड़ी बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और जयसूर्या को छोडकर अन्य तीनों को सबसे ज्यादा आधार मूल्य चार लाख डालर वाले वर्ग में रखा गया है. जयसूर्या को दो लाख डालर आधार मूल्य वाले वर्ग में रखा गया है.
आईपीएल नीलामी में 41 साल और आठ महीने की उम्र के ब्रायन लारा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे जिसके बाद सनथ जयसूर्या (41 साल और छह महीने) का नंबर आता है. सफल विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट (39 साल और दो महीने) इस सूची में तीसरे और पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली (38 साल और छह महीने) चौथे नंबर पर हैं.
इन चारों में फ्रेंचाइजियों के बीच सबसे ज्यादा आकषर्ण का केन्द्र लारा और गांगुली रह सकते हैं. माना जा रहा है कि गांगुली के लिये मुंबई इंडियंस, सहारा पुणे वारियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स बोली लगा सकते हैं.