scorecardresearch
 

भारत ही प्रबल दावेदार: अमरनाथ

भारत की 1983 विश्व कप जीत के हीरो मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में मेजबान का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा.

Advertisement
X
मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ

भारत की 1983 विश्व कप जीत के हीरो मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में मेजबान का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये बड़ा मौका है. हमारे पास अच्छी टीम है. यदि हम इस बार भी विश्व कप नहीं जीत सके तो लगता है कि कभी नहीं जीत पायेंगे.

उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम फाइनल भी जीतेंगे, हमें कई फायदे मिल रहे हैं, हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारी ताकत बल्लेबाजी और स्पिन है, जहीर कामयाबी की कुंजी होंगे.

विश्व कप 1983 के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन आफ द मैच रहे अमरनाथ ने कहा कि दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन वीरेंद्र सहवाग से मिलने वाली शुरूआत अहम होगी.

अमरनाथ ने कहा कि विश्व कप में किसी टीम को हराना आसान नहीं है. हम भी फाइनल खेल चुके हैं और वे भी. दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है. मुझे लगता है कि शुरूआत कामयाबी की कुंजी होगी. सहवाग की भूमिका अहम होगी. वह गेंदबाजों को दबाव में लाकर भारत का शिकंजा कस सकता है.

Advertisement

फाइनल को सचिन तेंदुलकर के लिये विश्व कप जीतने का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ सचिन भारत का ट्रंपकार्ड होंगे और वह कल नायाब पारी खेल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement