scorecardresearch
 

ओलम्पिक के बढ़ते पदक देखकर खुश हूं: अमिताभ

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की ओलम्पिक में सफलता के लिए उनका अभिवादन किया है. उन्होंने कहा कि वह बीते सालों के दौरान ओलम्पिक में भारत के बढ़ते पदकों की संख्या देखकर खुश हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की ओलम्पिक में सफलता के लिए उनका अभिवादन किया है. उन्होंने कहा कि वह बीते सालों के दौरान ओलम्पिक में भारत के बढ़ते पदकों की संख्या देखकर खुश हैं.

Advertisement

मैरी कॉम ने सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाकर लंदन ओलम्पिक गेम्स में देश के लिए चौथा पदक सुनिश्चित कर लिया है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'देश के दूरस्थ पूर्वी क्षेत्र मणिपुर की रहने वाली मैरी कॉम ने मुक्केबाजी में एक मजबूत विरोधी के खिलाफ जीत हासिल कर अब भारत के लिए कम से कम एक और पदक की जीत सुनिश्चित कर दी है.'

उन्होंने कहा, 'मैरी कोम का जीवन अद्भुत रहा है और उनकी कहानी फेयरी टेल जैसी है. वह यहां तक पहुंचने के लिए जिन परिस्थितियों से होकर गुजरीं उनकी कल्पना करना मुश्किल है. दो बच्चों की मां ने भारत के लिए मुक्केबाजी में उतरने का निर्णय लिया और उन्होंने देश को कई बार अद्भुत जीत दिलायी.'

अमिताभ ने कहा, 'वह बहुत खराब स्थितियों में रही हैं और उन्होंने किसी निजी या सरकारी खेल एजेंसी की मदद के बिना अपनी जगह बनाई. वह मुक्केबाजी के प्रति अपनी इच्छाशक्ति और प्यार की वजह से 2012 लंदन ओलम्पिक में एक पदक विजेता के रूप में उभरी हैं. जिसके लिए उन्हें सम्मान मिला है.'

Advertisement

बिग बी ने बीते सालों के दौरान ओलम्पिक में भारत की बढ़ती पदक संख्या पर खुशी जतायी. साल 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में भारत को तीन पदक मिले थे. लंदन ओलम्पिक में उसके पदक पहले ही बढ़कर चार हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement