ब्रिटेन के एंडी मरे ने इतिहास रचते हुए नोवाक जोकोविक को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया. मरे ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जोकोविक को 7-6, 7-5, 2-6, 3-6, 6-2 से हराया.
ब्रिटेन की ओर से पिछले 76 साल में किसी भी खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम नहीं जीता था. मरे से पहले 1936 में ब्रिटेन के फ्रेड पैरी ने यूएस ओपन का खिताब जीता था.
इस खिताबी मुकाबले में पिछले साल के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक और मरे के बीच करीब 5 घंटे तक कांटे का मुकाबला चला.
पहले गेम में जोकोविक को अपनी कुछ गलतियां भारी पड़ीं. डबल फॉल्ट से उन्हें सर्विस भी गंवानी पड़ी. मरे ने 12-10 से टाईब्रेकर जीतकर 7-6 से गेम अपने नाम किया.
मैच के दौरान कोर्ट पर चल रही हवा के कारण दोनों खिलाड़ियों को काफी परेशानी भी दिखी.
मरे ने दूसरा सेट भी 7-5 से जीता. जोकोविक ने वापसी की पूरी कोशिश की.
उन्होंने तीसरा और चौथा सेट 2-6 और 3-6 से जीता, लेकिन आखिरकार मरे ही भारी पड़े. मरे ने आखिरी सेट 6-2 से अपने नाम कर ब्रिटेन का 76 साल से ग्रैंड स्लैम का इंतजार खत्म किया.