विश्व के चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे ने लंदन ओलम्पिक की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मरे ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 6-2, 6-1, 6-4 से पराजित किया.
इस स्पर्धा का कांस्य पदक अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने जीता. पोत्रो ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 7-5, 6-4 से पराजित किया.