scorecardresearch
 

यूएस ओपन फाइनल मरे-जोकोविक के बीच

वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच सोमवार को खेला जाएगा. दोनों खिलाड़ी अब तक 14 बार आमने-सामने हो चुके हैं जिनमें जोकोविक का रिकॉड 8-6 रहा है.

Advertisement
X
एंडी मरे
एंडी मरे

Advertisement

वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच सोमवार को खेला जाएगा. दोनों खिलाड़ी अब तक 14 बार आमने-सामने हो चुके हैं जिनमें जोकोविक का रिकॉड 8-6 रहा है.

मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन मरे में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की क्षमता है. ब्रिटेन की ओर से फ्रेड पेरी ने अंतिम बार 1936 में इस खिताब को अपने नाम किया था.

इस प्रकार मरे के पास 76 वर्ष के इस खिताबी सूखे को समाप्त करने का सुनहरा मौका है.

जोकोविक और मरे हाल में लंदन ओलम्पिक के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे.

मरे ने इस मुकाबले में जोकोविक को 7-5, 7-5 से पराजित किया था. मौजूदा वर्ष में मियामी टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे जहां जोकोविक ने 6-1, 7-6 (7/4) से बाजी मारी थी.

Advertisement

इस वर्ष दुबई ओपन के सेमीफाइनल में मरे ने जोकोविक को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी थी.

वर्ष की शुरुआत में आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-3, 3-6, 6-7 (4/7), 6-1, 7-5 से पराजित किया था.

वर्ष 2011 में सिनसिनाटी ओपन का फाइनल मुकाबला मरे के नाम रहा था, क्योंकि जोकोविक रिटायर्ड हर्ट होकर मुकाबले को बीच में ही छोड़ गए थे.

पिछले वर्ष रोम मास्टर्स के सेमीफाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-1, 3-6, 7-6 (7/2) से शिकस्त दी. वर्ष 2011 के आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-4, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी.

वर्ष 2009 में मियामी टूर्नामेंट के फाइनल में मरे ने जोकोविक को 6-2, 7-5 परास्त किया.

वर्ष 2008 के सिनसिनाटी टूर्नामेंट के फाइनल में मरे ने जोकोविक को 7-6 (7/4), 7-6 (7/5) से हराया था.

2008 में ही टोरंटो ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मरे ने जोकोविक को 6-3, 7-6 (7/3) से शिकस्त दी थी जबकि उसी वर्ष मोनाको ओपन के अंतिम-16 के मुकाबले में जोकोविक ने मरे को 6-0, 6-4 से हराया था.

वर्ष 2007 मे मियामी ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-1, 6-0 से जबकि उसी वर्ष इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में जोकोविक ने मरे को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी थी.

Advertisement

वर्ष 2006 में मेड्रिड ओपन के अंतिम-16 के मुकाबले में जोकोविक ने मरे को 1-6, 7-5, 6-3 से पराजित किया था.

Advertisement
Advertisement