भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आलोचक एक ओर जहां उनके संन्यास लेने के बारे में बात कर रहे हैं वहीं महान स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि वह तेंदुलकर को लगातार खेलते हुए देखना चाहते हैं. इन दिनों तेंदुलकर पर मीडिया, आम जनता और पूर्व क्रिकेटरों का दबाव है जो उन्हें संन्यास लेने की बात कर रहे हैं.
संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं: सचिन
शुक्रवार को एक समाचार चैनल पर तेंदुलकर ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की. कुम्बले ने कहा कि मैं तेंदुलकर के बिना भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता. मैं उन्हें लगातार खेलते हुए देखना चाहता हूं.
क्रिकेट मेरी जिंदगी है: सचिन तेंदुलकर
बकौल कुंबले ने कहा कि मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने उनके साथ 13 वर्ष तक ड्रेसिंगरूम में समय बिताया. संन्यास के बारे में वही सर्वश्रेष्ठ फैसला कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि 41 वर्षीय कुंबले ने वर्ष 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके हैं जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 337 विकेट दर्ज हैं.