scorecardresearch
 

अन्‍ना हजारे ने पार्टी बनाने को कहा: केजरीवाल

टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य रहे अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अन्‍ना ने पार्टी बनाने को कहा था और अगर अन्‍ना कहेंगे तो राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने ने बताया कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक उन्‍होंने पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य रहे अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अन्‍ना ने पार्टी बनाने को कहा था और अगर अन्‍ना कहेंगे तो राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने ने बताया कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक उन्‍होंने पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

अरविंद ने खुलासा किया कि खुद अन्‍ना ने ही राजनीतिक पार्टी बनाने को कहा था. केजरीवाल ने बताया कि पार्टी बनाकर राजनीति में कूदने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं था. शनिवार को एक अंग्रेजी अखबार ने खुलासा किया था कि खुद अन्‍ना हजारे पार्टी का ऐलान नहीं करना चाहते थे.

टीम अन्‍ना के सदस्‍य रहे पूर्व जज संतोष हेगड़े ने भी कहा था कि अन्‍ना पार्टी नहीं बनाना चाहते थे. इस तरह की बातों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सारी बातें टीम में फूट डालने के लिए हो रही हैं और ऐसी कोशिश करने वाले अपने मकसद में नाकामयाब होंगे.

Advertisement
Advertisement