scorecardresearch
 

तीरंदाजों ने किया कोच लिम्बा राम का अपमान!

भारतीय तीरंदाजी कोच लिम्बा राम शनिवार चुपचाप राष्ट्रीय टीम छोड़कर चले गये और ऐसा इसलिये नहीं हुआ कि टीम का प्रदर्शन लंदन ओलंपिक में लचर रहा था, बल्कि आरोप लगाया जा रहा है कि शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी और जयंता तालुकदार ने उनका अपमान किया था.

Advertisement
X
दीपिका कुमारी
दीपिका कुमारी

भारतीय तीरंदाजी कोच लिम्बा राम शनिवार चुपचाप राष्ट्रीय टीम छोड़कर चले गये और ऐसा इसलिये नहीं हुआ कि टीम का प्रदर्शन लंदन ओलंपिक में लचर रहा था, बल्कि आरोप लगाया जा रहा है कि शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी और जयंता तालुकदार ने उनका अपमान किया था.

Advertisement

हालांकि तालुकदार ने इस आरोप से इंकार किया है. टीम सूत्र के अनुसार दीपिका और तालुकदार का लिम्बा से झगड़ा हुआ जिसके बाद इन तीरंदाजों ने कोच से बात करना बंद कर दिया.

दीपिका प्रतिक्रिया के लिये उपलब्ध नहीं थी, लेकिन तालुकदार ने इन आरोपों को खारिज करत हुए कहा, ‘ये सब झूठ है. शिविर में सब कुछ ठीक था.’ भारतीय तीरंदाज लंदन खेलों की टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल चरण से आगे नहीं जा सके थे.

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका को पदक की प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह लार्डस क्रिकेट मैदान पर फ्लाप रहीं. लिम्बा का अनुबंध ओलंपिक के बाद समाप्त हो गया, वह भी प्रतिक्रिया के लिये उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह राजस्थान स्पोर्ट्स परिषद में खेल अधिकारी के पद से जुड़ने के लिये सुबह ही जयपुर रवाना हो गये थे.

Advertisement

सू़त्रों ने दावा किया कि लिम्बा तीरंदाजों के व्यवहार से काफी परेशान थे और तीन बार का यह ओलंपियन लंदन ओलंपिक में टीम के साथ जाने का इच्छुक नहीं था.

सूत्र ने कहा, ‘शीर्ष तीरंदाज तालुकदार ने अमेरिका में विश्व कप के तीसरे चरण से ही उनसे बात करना बंद कर दिया था जबकि अन्य उनकी सलाह नहीं मान रहे थे.’

उसने कहा, ‘तालुकदार ने कोच से झगड़ा किया था और उन्हें चुनौती दी थी. लिम्बा तीरंदाजी संघ के महासचिव परेश नाथ मुखर्जी के कहने पर लंदन गये थे.’

शिविर में ऐसा माहौल हो गया था कि तीरंदाजी संघ को आपसी बातचीत के लिये सहायक कोच सेना के सूबेदार रवि शंकर की मदद लेनी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement