पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ ने स्वीकार किया है कि मुंबई की एक मॉडल के साथ उनकी तस्वीरें असली हैं, लेकिन उन्होंने उसके साथ किसी तरह के संबंध होने से इनकार किया है. मॉडल के इन आरोपों के चलते रउफ विवादों में आ गए हैं कि उन्होंने उसका यौन शोषण किया.
अंपायर रउफ ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि मॉडल लीना कपूर ने उनके साथ प्रशंसक के तौर पर तस्वीरें खिंचवाई थीं और उसके इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने उससे शादी का वायदा किया था.
रउफ ने कहा, ‘मैं 56 वर्ष का हूं और दो बच्चों सहित मेरा वैवाहिक जीवन खुशहाल है. मैं इस उम्र में किसी और से शादी का वायदा कैसे कर सकता हूं. मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रही है, लेकिन अगर उसने मुझे बदनाम करना जारी रखा और मुझे तथा मेरे परिवार को आहत किया तो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘उसके द्वारा लगाए गए आरोप हास्यास्पद हैं और वह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता तथा प्रसिद्धि पाने के लिए कहानी गढ़ रही है.’ मुंबई में लीना ने उपनगरीय बांद्रा में पुलिस उपायुक्त प्रताप दिगावकर के कार्यालय में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि रउफ ने इस साल कई मौकों पर श्रीलंका तथा भारत में उसका यौन शोषण किया.
दिगावकर ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और इसे वर्सोवा पुलिस थाने भेज दिया गया है, जिसने जांच शुरू कर दी है.
लीना के अनुसार इस साल मार्च में श्रीलंका में उसकी मुलाकात रउफ से एक मित्र के जरिए हुई थी और इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने टेलीफोन नंबरों का अदान प्रदान किया.
उसने कहा कि रउफ ने उसे अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि उसके बच्चे हैं, लेकिन कहा कि उसका धर्म उसे एक से अधिक बीवी रखने की अनुमति देता है. लीना ने कहा कि रउफ ने उसकी फोन काल्स का जवाब देना बंद कर दिया और पांच दिन पहले उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह उसे जानता तक नहीं है.
मॉडल ने कहा, ‘रउफ ने मुझसे कहा कि उसका समुदाय उसे एक से अधिक शादी करने की अनुमति देता है. रउफ के एक पत्नी और दो बच्चे हैं. मैंने उस पर भरोसा कर लिया और अक्सर उसके साथ जाने लगी.’ उसने कहा, ‘लेकिन हाल में जब मैंने उसे फोन किया तो उसने मुझे पहचानने तक से इनकार कर दिया.’
लीना ने कहा, ‘पिछले 10 दिन से वह मेरी फोन काल्स का जवाब तक नहीं दे रहा है. बाद में, उसने मुझे फोन कर कहा कि वह मुझसे कोई संबंध नहीं रखना चाहता.’ मीडिया में वितरित तस्वीरों के बारे में लीना ने कहा, ‘मेरे पास हम दोनों की और भी तस्वीरें हैं. वह ऐसा कैसे कह सकता है कि हमारे बीच कोई संबंध नहीं हैं. तस्वीरें अपने आप बोलती हैं. वह झूठ कैसे बोल सकता है? भगवान जानता है कि वह झूठ क्यों बोल रहा है.’
लीना ने यह भी कहा, ‘रउफ मेरे माता पिता से मिलना चाहता था और उनसे बात करना चाहता था.’ रउफ के खिलाफ अपनी शिकायत के बारे में पूछे जाने पर लीना ने कहा, ‘मैंने उसके खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए हैं. उसने मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा. वह कायर है. मैं उसे अपने पति के रूप में मानती थी.’
लीना एक जीन्स कंपनी, बालों के तेल के एक ब्रांड के व्यावसायिक विज्ञापनों में अभिनेत्री ग्रेसी सिंह और अन्य के साथ काम कर चुकी हैं. रउफ ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि लीना ‘सस्ती लोकप्रियता’ हासिल करने के लिए उन पर आरोप लगा रही है और यह पाकिस्तान को बदनाम करने का प्रयास है.
उन्होंने एक्सप्रेस टिब्न्यून अखबार से कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अनुमति मिलने के बाद ही व्यापक स्तर पर बोलूंगा क्योंकि मैं इकाई में अनुबंध आधार पर अधिकारी हूं.’ यह स्पष्ट करते हुए कि उनके अंपायरिंग कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा, रउफ ने कहा कि वह भारत-इंग्लैण्ड श्रृंखला के लिए जनवरी में भारत जाएंगे.
रउफ के एक करीबी सहयोगी ने संकेत दिया कि मॉडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना है. सहयोगी ने कहा कि रउफ खफा हैं क्योंकि उन्हें बिना किसी सबूत के बदनाम किया गया.