सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में सस्ते में आउट होने के कारण आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गये लेकिन शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और मैच में 12 विकेट लेने वाले आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है.
तेंदुलकर ने पहले टेस्ट मैच में केवल 19 रन बनाये थे जिसके कारण उनको 13 रेटिंग अंक का नुकसान हुआ और वह एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गये.
यह स्टार बल्लेबाज हालांकि अब भी बल्लेबाजी तालिका में भारत की तरफ से शीर्ष पर बना हुआ है.
पुजारा ने 159 रन की बेमिसाल पारी खेली जिसके दम पर वह 50 से भी अधिक स्थान की लंबी छलांग लगाकर 58वें स्थान पर काबिज हो गये. पुजारा के 432 रेटिंग अंक हैं तथा यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है.
पुजारा की तरह इस मैच में भारतीय जीत के नायक रहे अश्विन ने 19 स्थान की छलांग लगायी है. अश्विन ने मैच में 85 रन देकर 12 विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे अश्विन के 542 रेटिंग अंक हो गये और वह 25वें स्थान पर पहुंच गये हैं. यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हैं.
उनके साथी स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी छह विकेट लेने का इनाम मिला है जिससे वह शीर्ष 20 में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये. ओझा छह पायदान उपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
तेज गेंदबाज जहीर खान आईसीसी गेंदबाजी तालिका में अब भी भारत के नंबर एक गेंदबाज है लेकिन मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाने के कारण वह दो पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गये हैं. जहीर के साथ नयी गेंद संभालने वाले उमेश यादव दो विकेट लेने के कारण दो स्थान उपर 47वें नंबर पर पहुंच गये हैं.
भारतीय पारी में अर्धशतक जमाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की रैंकिंग में क्रमश: तीन और दो स्थान का सुधार हुआ है. धोनी अब 40वें और कोहली 49वें स्थान पर हैं.
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर मैच में खास जलवा नहीं दिखा पाये लेकिन वे पहले की तरह क्रमश: 23वें और 38वें स्थान पर बने हुए हैं. काफी समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सुरेश रैना को हालांकि तीन रन पर आउट होने के कारण सात पायदान नीचे 80वें स्थान पर खिसकना पड़ा.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने बगलें झांकते हुए नजर आये और इसलिए उसके अधिकतर बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिरावट आयी है. ब्रैंडन मैकुलम (25वें) केन विलियमसन (39वें) और जेम्स फ्रैंकलिन (93वें) की रैंकिंग में सुधार हुआ है.
कप्तान रोस टेलर छह पायदान नीचे 18वें और मार्टिन गुप्टिल पांच स्थान नीचे 37वें, डेनियल फ्लिन दो स्थान नीचे 79वें और क्रूगर वान विक 11 स्थान नीचे 100वें पायदान पर खिसक गये हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जीतन पटेल हालांकि सात स्थान उपर चढ़ने में सफल रहे. वह अब 52वें स्थान पर पहुंच गये हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चार पायदान उपर 63वें स्थान पर पहुंच गये हैं लेकिन क्रिस मार्टिन एक और डग ब्रेसवेल चार पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 29वें स्थान पर खिसक गये हैं.